चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
बांदा पंचायत के मुखिया सरिता हेंब्रम ने अपने पंचायत में सैनिटाइजर मास्क और साबुन का वितरण किया करोना वायरस को लेकर हर एक पंचायत में मुखिया के द्वारा घर-घर जाकर यह सभी समान को बांटना है और गांव गांव में बैठक कर ग्रामीणों को समझाया 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना है मास्क का प्रयोग करना है घर से बाहर निकलने पर सैनिटाइजर का प्रयोग करना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है इन सब सारी बातों को मुखिया सरिता हेंब्रम ने ग्रामीणों को समझाया या भरोसा दिलाया कि इस महामारी में हम आपके साथ हैं करुणा से डरना नहीं है नियमों का पालन करना है मुखिया ने अपने पंचायत के नावाडीह गांव ,ढोरसा कोला, बंदर भगुआ बाघापथार मैं मास्क साबुन सैनिटाइजर बांटा उनके साथ गांव के ग्रामीण और उनके सहयोगी एल्विन हाॅसदा और जेम्स हासॅदा ,राशि हेंब्रम, यह कार्यक्रम दिनभर चलता रहा.