रोहतास : सासाराम ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा श्रद्धा और उल्लास से मनायी जा रही है. सासाराम में राज कॉलोनी सहित शहर कई मोहल्ला के साथ लगभग 500 से अधिक कोचिंग, कॉलेज और स्कूलों में पूजा का आयोजन किया गया है. कोरोना काल में शहर की यह पहली पूजा है, जिसमें लोग एकसाथ पूजा-अर्चना करने जुटे हैं.
कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार द्वारा जारी निर्देश के कारण दुर्गापूजा में तो लोग प्रतिमा स्थापित नहीं कर पाए थे लेकिन सरस्वती पूजा में लोगों ने मां शारदे की प्रतिमाएं स्थापित की हैं. प्रशासन से छूट मिलने के बाद इस बार दुर्गा पूजा की तुलना में 10 गुना अधिक जगहों पर माता सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर्षोल्लास के साथ लोग सुबह से ही वीणावादिनी की पूजा में शामिल होने पहुंच रहे हैं.

अविनाश कुमार की रिपोर्ट