SARAN: सारण एमएलसी ई. सचिदानन्द राय मकेर के फुलवरिया भाथा पहुँचकर जहरीली शराब से हुई 13 मौत के परिजनों से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस बीच एमएलसी ई. सचिदानन्द राय मर्माहत दिखे तो कभी भावुक। पीड़ित परिवार का दर्द सुनकर परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान उन्होंने सभी मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार की राशि देने की बात घोषणा की।
शराबबंदी और मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून नहीं बल्कि तालिबानी कानून है। पहले नीतीश कुमार हर गाँव के बाजारों में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलवाये फिर एकाएक बन्द करने की घोषणा कर दी। इसके लिये योजना तैयार नही की गई। इसी का नतीजा है कि लोग जो पहले से शराब पीने के आदि थे, वो आज भी शराब की लत में अपनी जान गवा रहे है।
उन्होंने यह भी कहा भी आज भी बड़े लोग यहां तक कि जो सरकार में भी बैठे है वह लोग भी महंगे शराब का सेवन करते है और गरीब लोग जहरीली शराब से मर रहे है। यह निर्णय मुख्यमंत्री की पागलपन को दर्शता है। नीतीश कुमार जो नशा करते है क्या वह छोड़ दिये। जो गरीब लोगों को मरने के लिये बिना किसी योजना के ही शराबबंदी कानून लगाकर बिहार की जनता पर थोप दिये।
सारण से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट