मधुबनी : जिला के जयनगर के युवा समाजसेवी संतोष साह को भारतीय मानवाधिकार संगठन का मधुबनी जिला का अध्यक्ष बनाए जाने पर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ बेरा ने कहा कि संतोष साह को मधुबनी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति समाज के प्रति उनकी सेवा भावना, देश भक्ति व निष्ठा को देखते हुए की गई है. इसके द्वारा उन्हें समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, शोषण, भय, बाल मजदूरी, आतंकवाद व मानवाधिकार हनन जैसी जघन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखने तथा शासन प्रशासन के सहयोग से पीड़ित व्यक्तियों की जनहित व न्यायहित में सहायता करने की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है संतोष साह काफी समय से अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं. अध्यक्ष बनाये जाने पर संतोष साह ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि मानव अधिकारों के हितों की रक्षा उनका मुख्य उद्देश्य होगा. समाज में शोषितों और वंचितों को उनका अधिकार दिलाना संगठन की पहली प्राथमिकता होगी. बता दे की यह भारतीय मानवाधिकार संगठन जो भारत सरकार से पंजीकृत संगठन हैं. जो पूरे भारत मे लोगों की मानव अधिकारों की रक्षा के लिए काम करती है.
आपको बता दें कि बधाई देने वालों में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सुधीर गुप्ता, विजय महतो, गणेश पासवान, दीपक गुप्ता, संजीव गुप्ता, नागेश गुप्ता, संजय महतो, रंजीत गुप्ता, बबलु राउत, राज कुमार सिंह, विनय सिंह, अरुण गुप्ता, विजय अग्रवाल, सुमित राउत, पप्पू पूर्वे, संतोष शर्मा और दीपक सिंह सहित अन्य शामिल है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट