रांची : कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी आज आजसू पार्टी में शामिल हो गए. रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में संतोष सोनी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ली.
इस मौके पर संतोष कुमार सोनी ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही आजसू की सदस्यता लेने के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि आजसू पार्टी सभी जाति और धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है. इस पार्टी पर पूर्ण विश्वास है. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि गरीब गुरबों की आवाज बनकर मौलिक अधिकार दिलाने में हम सभी काम करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट