रांची : झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थानांतर्गत बेसराजरा गांव में पिछले चार जनवरी को उन्मादी भीड़ के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. इसी को लेकर आज संजू प्रधान की पत्नी, रिश्तेदार के साथ-साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी राज्यपाल रमैश बैस से मुलाकात की. सभी ने राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
आपको बता दें कि मृतक संजू प्रधान की पत्नी का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से उनके पति की हत्या की गई है. उसके पति की आखरी निशानी यानी गर्भ में पल रहे तीन माह के बच्चे को भी मार दिया गया. उन्होंने सिमडेगा के विक्सल कोनगाड़ी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनकी पत्नी ने कहा कि मेरे पति के हत्या के पीछे विधायक का हाथ हैं.
पत्नी ने कहा कि ग्राम प्रधान सुबन बूढ़ के इशारे पर उसके पति की हत्या की गई. पुलिसिया जांच पर भरोसा नहीं है. पुलिस के सामने ही पति की हत्या कर दी गई. गिड़गिड़ाती रही पर किसी ने फरियाद नहीं सुनी. न्याय के लिए महामहिम से मिलने पहुंचे थे. मुझे न्याय चाहिए और कुछ नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि मामले को अमानवीय घटना बताते हुए विधायक अमर कुमार बाउरी ने पूरे मामले की राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में यह घटना घटी थी और जिस तरीके से सादे कागज में हस्ताक्षर कराया गया ये संदेहास्पद है. अमर बाउरी ने कहा कि पुलिस साक्ष्य को छिपाने का प्रयास कर रही है. पूरे मामले की लीपापोती की तैयारी हो रही है. विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
गौरी रानी की रिपोर्ट