द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना कहर में राजनीतिक चर्चे ज्यादा हो रहे हैं. राजधानी पटना में बहुत दिनों के बाद सड़कों पर राजनीतिक पार्टी की ओर से पोस्टर लगाया गया है. जी हां बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी का. पटना के हाईकोर्ट के पास कांग्रेस पार्टी ने पोस्टर लगाया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए बिहार के अगला मुख्यमंत्री संजीव कुमार सिंह को बताया जा रहा है. संजीव कुमार सिंह पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. अगर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस की जीत होगी तो सीएम संजीव कुमार सिंह होंगे. कांग्रेस के द्वारा यह बैनर लगाया गया है. संजीव कुमार ने पोस्टर पर लिखा है कि बिहार के सभी जिलों में उद्योग लगाए एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट