पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज आप पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार में आप के तीसरी बार प्रभारी बने दिल्ली के बुरारी से विधायक संजीव झा ने यह बताया कि देश के कई राज्यों में हमारी मजबूत उपस्थिति है. लेकिन बिहार में हम सही ढंग से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. इसलिए हमने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन पार्टी बिहार में संगठन विस्तार करेगी और आगामी पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी.
आप विधायक संजीव झा ने यह भी कहा कि बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर अग्रसर है. बिहार में शासन व्यवस्था भी चौपट है. ऐसे में पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. दिल्ली विधायक ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट