रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड में सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए पूर्व विधायक संजय सिंह यादव को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है. इस संबंध में पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बुधवार की देर रात पत्र जारी करते हुए यह जानकारी राजद के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दी.
उन्होंने गुरुवार को बताया कि संजय यादव हुसैनाबाद से पूर्व विधायक रहे हैं. अब्दुल बारी सिद्दिकी ने इस संबंध में लेटर जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए संजय यादव को अगले आदेश तक के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट