चकाई प्रखंड के बाला गोजी के गोस्वामी टोला, भलुआ ,आमाटांड़, गांव में विधान परिषद संजय प्रसाद लगातार गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं जहां भी उन्हें खबर मिलता है कोई परिवार जो अत्यंत गरीब हैं जिनके परिवार के सदस्य बाहर मजदूरी करने गए थे वह बाहर ही फंसे हुए हैं उनके घर में खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही है वैसे जगहों पर संजय प्रसाद पहुंचकर उन गरीब परिवारों के लिए हर संभव मदद करने पहुंच जाते हैं और वह खाद्य सामग्री उनके परिवारों में बांट रहे हैं लगातार जहां लोग करोना जैसे महामारी से डरे हुए हैं लोग घर से निकलने को तैयार नहीं है वही समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए खाद सामग्री बांट रहे हैं उनके साथ उनका सहयोग करने के लिए प्रसादी पासवान राजीव वर्मा बजरंगी कुमार नकुल यादव लक्ष्मण रजक नीरज कुमार जो लोकल व्यक्ति हैं वह प्रत्येक गांव के वैसे परिवारों का लिस्ट बना रहे हैं जो बेहद गरीब और मजदूर हैं जिनका बीपीएल और अंत्योदय में नाम भी नहीं है वैसे परिवारों को राशन लिस्ट बनाकर बांटा जा रहा है इस वक्त संजय प्रसाद गरीबों का एक उम्मीद बने हुए हैं
चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट