द एचडी न्यूज डेस्क : विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ. इसके बाद शक के बिना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी का भी कोरोना टेस्ट हुआ. लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
इधर, नौ नव निर्वाचित विधान पार्षदों का भी कोरोना जांच का सैंपल लिया गया. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधान पार्षद संजय मयूख जिन्होंने शपथ लिया उनके सैंपल की जांच की गई थी. लेकिन उनके लिए राहत की खबर है. उनकी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया था. उनके साथ साथ उनकी पत्नी और बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अवधेश नारायण सिंह को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
दरअसल, एक जुलाई को विधान परिषद के नौ नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत कई अन्य नेता सभापति के संपर्क में आए थे.