बुधवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला पर्यटन विभाग में कर दिया गया. संजय कुमार की जगह उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का नया प्रधान सचिव बनाया गया है. जिसके बाद करीब 24 घंटे के बाद संजय कुमार ने कोई ट्वीट पोस्ट किया है. आम तौर पर कोरोना संकट में संजय कुमार लगातार कोरोना संक्रमण से जुड़ी तमाम जानकारी साझा कर रहे थे. लेकिन इन तबादलों के बाद यह क्रम थम सा गया है. जिस पर राजद ने भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
इस बीच एक दिन बाद संजय कुमार ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर के SKMCH की तस्वीरें हैं. संजय कुमार ने लिखा है कि मैं कल पर्यटन विभाग में शामिल होऊंगा। यहाँ skmch मुजफ्फरपुर में 100 बेडेड मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें हैं। एक बच्चे को जन्म देते हुए देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। यह बच्चा इस दुनिया में नया जीवन और नई आशा लेकर आया है।
संजय कुमार के इस ट्वीट पर कई तरह के कमेन्ट आ रहे हैं.