द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह एक नया बिजनेस शुरू हुआ है. पहली बार है कि कोई राजनीतिक धंधेबाज जिसका धंधा राजनीत हो वह अब आए हैं. हम समाज के लिए काम करेंगे. जिसके लिए राजनीति धंधा हो वह राजनीति करे.
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 90 के दशक से पहले जो कांग्रेस के नेता जो होते थे उनमें एक तबका होता था बूथ लूटने आए हैं. उसके बाद बूथ लुटेरे और गुंडे सोचे हम इनके लिए बूथ क्यों लुटे, इससे अच्छा हम विधायक और सांसद क्यों ना बन जाए.
वहीं भाजा सांसद ने आगे कहा कि बिहार में 1990 के दशक में लालू प्रसाद यादव के राज में एक तबका आया किसी भी समाज का गुंडा मवाली हो वह विधायक और सांसद बनना शुरू हो गया. साल 2000 के दशक में एक और तबका आया जो कहता था हम जाति के नाम पर समाज सेवा करेंगे. लेकिन नेता बनते हैं उनको बेचने का काम किया.
यह भी देखें : https://youtu.be/0e5WpNV4VjU
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट