द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने वीआईपी सुप्रीमो व राज्य सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के विभाग में खूब धांधली हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्यों ने मुलाकात की. पशुपालन मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को लेकर शिकायत की.
संजय जायसवाल ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी द्वारा मत्स्य जीवी सहयोग समिति में गलत तरीके से बदलाव किए गए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुकेश सहनी पर कार्रवाई करूंगा. राज्य के मछुआरा समाज के हित के विरुद्ध काम किया है. मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्यता के लिए गैर मछुआरा समाज आवेदन करने की छूट गलत है.
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पद के मंत्री पद के जगह प्रबंधक पद की व्यवस्था करने का विरोध किया. मत्स्य जीवी सहयोग समिति प्रबंधक पद पर सरकारी अधिकारी की नियुक्ति से बिहार के मछुआरा समाज की हक मारी होगी. राज्य के मछुआरा समाज के साथ मुकेश सहनी ने गलत किया है. बता दें कि संजय जायसवाल पूरी तरह से सहनी के पीछे पड़ गए हैं. उन्होंने दो तीन दिन से उनसे इस्तीफा भी मांग रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट