PATNA : बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लगातार बीजेपी और महागठबंधन एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र से सहायता नहीं मिलने की बात कही थी. उनका कहना था कि, कई बार केंद्र से राशि नहीं मिलती है जिसके कारण बिहार का विकास अधूरा रह जाता है.
वहीं, इस बयान को लेकर अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार पर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री लगातार केन्द्र सरकार पर राशि नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं, जो बिल्कुल बेबुनियाद है. बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम दोनों सक्षम नहीं है. आने वाले चुनाव में जल्द ही भाजपा यूपी की तर्ज पर बिहार में भाजपा की सरकार बनाएगी।
साथ ही कहा कि, तेजस्वी यादव गलत आरोप लगा रहे हैं. केन्द्र पूुरी मदद कर रहा है. बिहार में जो भी विकास हुआ है और जो हो रहा है वह केन्द्र की राशि से हो रहा है. बता दें कि, कल ही तेजस्वी यादव दिल्ली से लौटे. पटना एयरपोर्ट पर ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार के मंत्रियों का समर्थन किया तो वहीं केन्द्र पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट