द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि हमारा गठबंधन एनडीए 24 सीट पर जितने जा रही है. सभी जगहों पर हमारी गंठबंधन को भारी समर्थन मिला है. बता दें सोमवार को एमएलसी चुनाव का मतदान खत्म हुआ है जबकि मतगणना सात अप्रैल को होना है.
वहीं नए शराबबंदी संशोधन कानून पर संजय जायसवाल ने कहा कि यह कानून अच्छा है. पहले जो कानून था उसमें काफी मासूम लोग इसके चपेट में आ गए थे. अब इस कानून का दूरगामी असर जल्द ही देखने को मिलेगा. अद्यतन शराब का सेवन करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. वहीं बिहार में कानून व्यवस्था के लचर के मामले पर संजय जयसवाल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि विगत दिनों प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोगी समितियों के कई मंत्री एवं अध्यक्ष से मिलने आए थे. उनको प्रतिवेदन दिया था कि इन समितियों में आमतौर पर दो पद होते हैं. जिनमें एक अध्यक्ष होता है और एक मंत्री के रूप में कार्य करते हैं. जैसे कि पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के द्वारा 15 मार्च 2022 को अपने विभागीय बैठक में उपायुक्त दो पदों में से सिर्फ एक अध्यक्ष को बनाए रखने के अनुशंसा किया. निर्वाचित प्रधानमंत्री के स्थान पर पदेन प्रबंधक जो बिहार सरकार का एक पदाधिकारी होगा उसे स्थान देने की अनुशंसा भी किया है. यह एक गैर लोकतांत्रिक व्यवस्था साबित होगा जो इन समितियों के अधिकारों एवं मत्स्य पालन से जुड़े समाज को नुकसान पहुंचाएगी और इस क्षेत्र में भी लालफीताशाही को बढ़ावा देगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट