PATNA : त्रिपुरा और नागालैंड में जीत को लेकर भाजपा ने खुशी जताई। बता दें आज पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की प्रेस वार्ता में केंद्रीय नेतृत्व को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। आज भाजपा का हर सदस्य हर्षित है क्योंकि तीन में से दो उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है.इसके साथ ही तमिलनाडु में बिहारियों की चुन चुन कर हत्या हुई उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है.
संजय जायसवाल ने साफ तौर पर बोले ,तमिलनाडु में जो हत्याएं हो रही है वह राज्य सरकार द्वारा संपोषित लोगों के द्वारा हो रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर अती शीघ्र कार्रवाई करें। ना की मुख्यमंत्री सिर्फ ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बीजेपी के लोगों का कहना है कि , भाजपा चुनाव में जीत के बावजूद खुशियां नहीं मना रही है। क्योंकि बिहार के मजदूरों की मृत्यु का शोक मनाया जा रहा है.
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का संबोधन,दो प्रदेश में जीत के बावजूद हम खुशी नहीं मना रहे हैं। हमारी संवेदनाएं बिहारी मजदूरों के प्रति है.जिन अफसरों ने बिहारियों को गालियां दी उन पर कार्रवाई नहीं हुई है.बढ़ते गैस सिलेंडर के दाम पर संजय जायसवाल ने कहा ,अब सौर ऊर्जा से चूल्हा चलेगा।आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर घरों से गायब हो जाएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट