द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. तेजस्वी यादव के मामले ने अब बिहार के पॉलिटिकल कॉरिडोर में हलचल तेज कर दी है. एक तरफ जहां तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सवाल पूछ डाला तो वहीं अब बीजेपी की तरफ से इस घटना को लेकर उनपर निशाना साधा गया है.
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मान लीजिए की किसी के माता-पिता ने उन्हें 10वीं पास नहीं करा सके. जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलवाया था. 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और कई योजना देने के बाद भी दो मुख्यमंत्री के बेटे 10वीं पास नहीं हो पाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में मेरी सरकार आई तो तेजस्वी यादव को 10वीं पास करा देंगे.
संजय ने आगे कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेगी तो हम जरूर कोशिश करेंगे कि जो 10वीं पास नहीं हो पाए उनको 10वीं पास करवाएंगे मेरे घोषणापत्र में है. वहीं मुंगेर की घटना पर संजय ने कहा कि इस घटना की जांच जरूर कराएंगे, जो भी दोषी हैं उनको सजा दिलाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट