मोतिहारी: सुगौली प्रखंड की आम जनता एवं चीनी मील में कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच दो अलग-अलग सेंटरों में होगी। उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। डॉक्टर जयसवाल ने सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और संवाददाता सम्मेलन में बताया की सुगौली में बाढ़ से जान माल की काफी क्षति हुई है। इसके लिए वे लोगो को समुचित राहत एवं मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।