PATNA : बिहार में कुछ महीने पहले ही महागठबंधन की सरकार बनी है. जब से इस सरकार का गठन हुआ है तब से लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. चाहे मामला शिक्षा से जुड़ा हो, चाहे स्वास्थ्य से या अपराध के बढ़ते मामले से. किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमलावर रहती है. इसी क्रम में भाजपा ने एक बार फिर से सरकार को निशाना बनाया और राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला है.
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अतिपिछड़ों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, बीते कुछ वर्षों में अतिपिछड़ों के साथ बिहार में अन्याय हुआ है. बिहार में यह अन्याय लालू यादव और नीतीश कुमार ने किया है. जिसके लिए भाजपा एक न्याय समिति बनाने जा रही है. बता दें कि, दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है.
जिस पर संजय जायसवाल ने कहा कि, बिहार में पीएफआई की गठजोड़ से यह सरकार बनी है. इसलिए इस तरह से बिहार में यह सब चीजें हो रही हैं। वहीं, कल आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे थे और उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. वहीँ, इस मुलाकात को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डमी मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी यादव अब तो मजबूरी में बुजुर्ग मुख्यमंत्री के पास मिलवाने के लिए ले जाते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट