मुंबई : बॉलीवुड में हमेशा से देखा गया है कि स्टार किड्स अपने पेरेंट्स की तरह करियर बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं और उनकी तरह फिल्मी दुनिया में अपने लिए जगह बनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त फिल्मी दुनिया से दूर यूएसए में एक साइकोथेरेपिस्ट हैं. परदेश में बैठी त्रिशाला भले ही एक्टिंग से कोसो दूर हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग अच्छी खासी हैं. इसी बीच संडे वीकेंड पर त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘AMA’ सेशन रखा. जिसमें त्रिशाला ने अपने फैंस से अपने करियर, पेरेंट्स और पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी बातें शेयर कीं. जिसमें से एक सवाल उनकी शादी और बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ा था.
त्रिशाला दत्त को जब पूछा गया कि क्या वो अब शादी करने का मन बना रही हैं? 33 साल की त्रिशाला ने बताया कि इस उम्र में डेटिंग डिजास्टर होता है. हालांकि त्रिशाला ने ये भी बताया कि उन्हें एक जेंटलमैन की तलाश हैं, जो उन्हें सम्मान दें, प्यार दें और उनको एप्रीशिएट करें. जिस दिन वो मिल जाएगा वो शादी कर लेंगी.
इससे पहले कुछ सालों पहले त्रिशाला ने अपने खराब लव लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा था. कैसे उन्हें एक कचड़े की तरह ट्रीट किया जाता था. त्रिशाला ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया. इसी बीच जब एक फैन ने त्रिशाला को उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब बड़ा सिपल सा ‘नो’ था. उन्होंने साथ में लिखा कि मैं अपनी पहचान बनाने में बिजी हूं.