द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. इस समय विश्व स्तर पर कोरोना का कहर जारी है. पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के कारण भारत में भी लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक ‘लॉकडाउन’ कर दिया गया है. लॉकडाउन हुए जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है.

आपको बता दें कि कोरोना को लेकर डॉक्टर, नर्स, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारी और मीडिया की टीम लगातार मेहनत कर रही है. इस बीच पटना में सफाईकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है. यह मामला पाटलिपुत्र की बतायी जा रही है. नगर निगम के सफाईकर्मी को बुरी तरह से पिटा गया है.


पटनासिटी में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी कर रहे पटना ट्रैफिक पुलिस का हाल बेहाल है. बिना कुछ खाए पिए 12 घंटे की डयूटी करने को मजबूर है. जीरो माइल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों व बिहार सरकार से गुहार लगाई.


अंशु झा की रिपोर्ट