मोतिहारी : कोरोना को लेकर पूरे देश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं बिहार सरकार के आदेशों का पालन सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. पूरे बिहार के पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जनता को जागरूक के साथ-साथ सभी की रक्षा भी कर रही हैं.

वहीं मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल के अरेराज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा लगातार नगर पंचायत के सभी वार्डो में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. पंचायत में प्रतिदिन सुबह और शाम को लगभग 40 से 50 गरीब भूखे लोगों को अरेराज बस स्टैंड के आपदा राहत केंद्र में खाना खिलाया जा रहा हैं.

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हमारे तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि नगर पंचायत के क्षेत्रों में कोरोना महामारी के कारण जिनको भी खाने पीने की कठिनाई हो रही है. वैसे लोगों को प्रतिदिन सुबह और शाम में अरेराज के बस स्टैंड के आपदा राहत केंद्र भवन में तकरीबन 40 से 50 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. और ये तब तक खिलाया जाएगा जबतक लॉकडाउन सफल ना हो जाए. क्योंकि जब लॉकडाउन सफल होगा और हमारा देश कोरोना से लड़कर जीतेगा.

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट