KAIMUR: एक तरफ जहां जिलें में हो रहें अवैध बालू माफियाओं पर नकल कसने के लिए खनन विभाग लगातार छापेमारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड ट्रक का फोटो खींचने पर पत्रकार को बंधक बनाकर बालू माफियाओं के गुर्गों ने एक पत्रकार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के रहने वाले तुराब खान बताए जाते हैं। तुराब खान ने स्थानीय पुलिस को आवेदन के माध्यम से अपनी आप बीती बताते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
तुराब खान द्वारा पुलिस को दिए गए आवदेन में कहा गया है कि गांव डुमरी से कस्थरी चौराहे की तरफ जाने के दौरान, टोल प्लाजा डीडखिली पार कर कर्णपुरा ओवरब्रिज होते हुए कस्थरी मुख्य द्वार पार कर ककरैत चेकपोस्ट की तरफ बालू लदा ओवरलोड ट्रक को जाते देखा। तभी सड़क किनारे खड़ा होकर ओवरलोड ट्रक बालू वाहन का फोटो खींचने लगा, तभी गाड़ी को संरक्षण दे रहे बालू माफियाओं के गुर्गों ने अपने सफेद वाहन की कार से आकर मुझे धमकाने लगे।
तुराब खान ने बताया कि कार बिना नंबर प्लेट की थी। उनलोगों ने मुझे अपने कार में जबरदस्ती खींचकर एक सुनसान जगह पर ले गए और अभद्र गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। साथ में देशी कट्टा मेरे सर पर रख जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित ने पांच हमलवारों का नाम प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित युवक ने आवेदन में कहा है कि हमलावरों के सहयोग से एक दूसरी कार में भी चार अज्ञात लोग थे, जब पीड़ित बेहोश हो गया, तो बेखौफ बालू माफियाओं के गुर्गों ने छोड़कर चले गए, पीड़ित जब होश में आया तो किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने गांव पहुंचा। इसके बाद गांव के सरपंच व कुछ स्थानीय लोगों के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है, इस घटनाक्रम में पीड़ित पीएचसी पर ईलाज किया गया।
वहीं इस पूरे प्रकरण में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह से पूछे जाने पर प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है, आगे देखते हैं पुलिस प्रशासन द्वारा बालू माफियाओं पर नकल कसने के लिए एवं पत्रकार को इंसाफ मिलने के लिए कितना योगदान दे रही हैं।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट