PATNA : बिहार में सासाराम और नालंदा की घटना में हुए को लेकर मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ। उसको लेकर सियासत गर्म है। वहीं इसको लेकर आज भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन लेकर से मुलाकात की। वहीं भाजपा के नेताओं ने सीधे तौर पर बिहार सरकार और बिहार पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि सरकार भाजपा के नेताओं को कहीं न कहीं फंसाने का काम कर रही है।
साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक को जिस तरीके से गिरफ्तार सासाराम में किया गया है। उसको लेकर भी कहीं ना कहीं आक्रोश है। वहीं भाजपा के नेताओं में उसको लेकर मांग की है कि ना तो हमें बिहार की पुलिस पर विश्वास है और ना ही बिहार सरकार पर इसकी जांच पटना के हाई कोर्ट के सेटिंग्स से हो और सीबीआई और एनआईए की टीम इससे जांच करें। इसकी मांग उन्होंने राज्यपाल से ज्ञापन देकर किया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट