PATNA: बिहार में अब डिग्री को लेकर सियासत शुरु हो गई है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री और यूनिवर्सिटी को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी है। नीरज कुमार ने 72 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सम्राट चौधरी अपना ग्रेड और रोल नंबर स्पष्ट करें, नहीं तो उनको फजीहत झेलनी पड़ सकती है। जिसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि उन्होंने पहले ही डिग्रियां सार्वजनिक की हुई है। जेडीयू वाले डरे हुए हैं इसलिए दाएं-बाएं कर रहे हैं।
बता दें कि नीरज कुमार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने फर्जी यूनिवर्सिटी से ली डी.लिट् की डिग्री ली है। जेडीयू एमएलसी ने कहा कि सम्राट चौधरी के इलेक्शन एफिडेविट में 2005 में इनका नाम है राकेश कुमार पिता शकुनी चौधरी, तो वहीं 2010 के चुनाव में है सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार पिता शकुनी, उसके बाद 2020 के चुनाव में है सम्राट चौधरी, पिता शकुनी चौधरी। यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने लिखा है कि मैंने डी लिट् की डिग्री ली है। इसके दस्तावेज में लिखा है कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी ने डिग्री ली है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी डिग्री को 2019 में ही सार्वजनिक कर चुके हैं और सारी चीजें जनता के सामने हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को अब डर लगने लगा है, इसलिए दाएं-बाये की बाते करने लगे हैं। मुंगेर में जेडीयू की तरफ से नोटिस किया गया। हमने नीतीश कुमार पर जनता को शराब परोसने का आरोप लगाया था। इस मामले में नीतीश कुमार का कोई नोटिस नहीं आया, उनके अगल बगल के लोग नोटिस भेज रहे हैं। जेडीयू के जो लोग केस करने थाने गए वे खुद शराबी निकल गए।