PATNA : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों लगातार सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. बिहार से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर सम्राट चौधरी सरकार को घेर रहे हैं. इसी क्रम में सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, जदयू को लेकर सम्राट चौधरी का कहना है कि जदयू केवल बालू, दारू और पैसे से चल रही है. आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार की यह सरकार ठगबंधन की सरकार है. जदयू पार्टी बालू, दारू के पैसे से चल रही है. साथ ही नगर निकाय चुनाव के तारीख के एलान पर भी सरकार को घेर लिया. कहा कि, सरकार ने जान बूझकर राज्य निर्वाचन आयोग को कागज का घोड़ा बना दिया है. यह निर्वाचन आयोग सरकार का आयोग न गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़ा समाज के साथ मजाक कर रहे हैं.
बता दें कि, कुढ़नी में उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर बीजेपी और महागठबंधन के नेता लगातार अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. इस दौरान सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कुढ़नी उपचुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर भी हमला बोला. कहा कि, नीतीश कुमार के जाने के बाद अब कुढ़नी की जनता बीजेपी उम्मीदवार को रिकार्ड वोट से जिताने का काम करेगी.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट