PATNA : गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी मिली है. जिसके बाद अब राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. अब राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. दरअसल, गोपालगंज में बीजेपी की जीत पर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने खुशी जाहिर की है. वहीं, मोकामा में शानदार बढ़त मिलने पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आईना दिखाया है।
इस मौके पर सम्राट चौधरी का कहना है कि, राज्य में सात पार्टी के गठबंधन को जनता के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी ने अकेले धूल चटाने का काम किया है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने गोपालगंज की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि राज्य के लोग अब नीतीश सरकार को पसंद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि, बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश अब अप्रासंगिक हो गए हैं। लोग धीरे-धीरे इस बात को समझने लगे हैं. इस बात का प्रमाण गोपालगंज की महान जनता का निर्णय है।
वहीं, सम्राट चौधरी ने मोकामा के परिणाम को लेकर कहा कि, हमारी पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन की है, हमारे प्रत्याशी को अधिक बढ़त मिला है। बता दें कि, मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विजयी हुई है. एक बार फिर से मोकामा में अनंत सिंह जादू बिखेरेंगे। वहीं, मोकामा में जीत के बाद राजद समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अनंत सिंह के घर पर जश्न मनाया जा रहा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट