PATNA: भाजपा के तरफ से बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर से उनके पटना आवास पर मुलाकात की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही विप में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात किया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने सम्राट चौधरी को शुभकामना देते हुए कहा की मुझे विश्वास है कि आपके कौशल से भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट