PATNA : कुढ़नी उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. महागठबंधन और बीजेपी की तरफ से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर हमला बोल दिया है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने कहा कि, 2015 में जिस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार को हराया था, उसी तरह इस बार भी हमारे प्रत्याशी महागठबंधन के प्रत्याशी को मात देंगे.
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही ललन सिंह ने 2024 में भारत को भाजपा मुक्त कर देने की बात कही थी. जिस पर सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जदयू पहले अपनी ताकत दिखाए. भाजपा हर जगह अपना ताकत दिखाने का काम कर रही है. उसी तरह हिम्मत है तो जदयू भी दिखाए. साथ ही कहा कि, जदयू में इतनी ही ताकत है तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में लड़ कर दिखाए सब पता चल जायेगा कि बीजेपी क्या है.
इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर ले लिया और कहा कि, नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो चुके हैं और कुशवाहा उम्मीदवार देकर वह चाहते हैं कि हम अपने वोट को बचा लें. बता दें कि, कुढ़नी उपचुनाव के लिए एनडीए ने अपने प्रत्याशी के रूप में केदार प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिरकार किसे पटखनी मिलती है और किसकी जीत होती है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट