द एचडी न्यूज डेस्क : सम्पूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण की जयंती राजकीय समारोह मनाया गया. जेपी गोलंबर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश सिंह और पटना डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. वहीं पूर्व मंत्री ने यह बताया कि जेपी ने आज के ही दिन सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था लेकिन उनके सपने आज भी अधूरे हैं.
जेपी के अनुयायी भी आज उनके रास्ते पर नहीं चल रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि जेपी मूवमेंट के कई सहयोगियों को आज भी सुविधा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमे ध्यान दें तो बाकी के भी जेपी स्वतंत्रता सेनानियों को सुविधा मिल पाएगी.