जमुई : जिला प्रशासन सचेत हैं. जनता जागरूक हैं. ग्रामीणों द्वारा बताए गए प्रवासियों के सैंपल टेस्ट में शनिवार को 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिलाअधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बाहर से आए प्रवासियों को बिना जांच पड़ताल के गांव में घुसने दें. तुरंत इसकी सूचना डीएम, एसडीओ, बीडीओ और सीओ को दे सकते हैं. साथ ही एसओपी का पालन नहीं करने वाले लोगों को कड़ी वार्निंग दी सचेत रहें वरना हार्ड एक्शन होगा.
जमुई के जिलाअधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए जानकारी देते हुए बताया अब तक बाहर से आए प्रवासियों में कुल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिलाअधिकारी ने बताया ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी पर मुंबई से लौटे एक व्यक्ति का जब सैंपल भेजा गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया जानकारी जुटाकर साथ में आए 10 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था आज उसमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई यह सभी एक साथ आए थे.
इसके पूर्व मुंबई और हरियाणा से लौटे एक-एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही इनसे मिलने जुलने वालों की जानकारी जुटाकर जिला प्रशासन सभी का सैंपल टेस्ट के लिए भेजेगा. जिलाअधिकारी ने कहा जिले में लगभग 1800 ग्रामीण और स्कूलों में प्रवासियों के रुकने के लिए व्यवस्था की गई है. जहां लगभग 17000 प्रवासियों को रखा जा सकता है. रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को रखने की व्यवस्था प्रखंड और जिला स्तर पर की गई है. जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है जमुई के लोग भी जागरूक हैं.
अमित कौशिक की रिपोर्ट