अमित कौशिक, जमुई
जमुई: जिले के चकाई से 20 संदिग्ध लोगों का सैंपल रविवार को जांच के लिए भेजा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद के नेतृत्व में सभी सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया। बता दें कि सूबे का हर जिला करोना वायरस से संक्रमित है लेकिन जमुई जिला अभी भी इस वायरस से मुक्त है। जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यह पाया गया कि जिस सूरत-बरौनी ट्रेन से लोग बाहर से आ रहे थे, उस ट्रेन से बेगूसराय उतरे हुए लोग में एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसी ट्रेन की बोगी में यह चार लोग भी सवार थे, जो छह तारीख से चकाई के संत जोसेफ स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे। कोरोना मरीज के साथ होने के कारण इन लोगों का सैंपल जमुई भेजा गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कि चार मरीज चकाई से, छह मरीज जमुई के अमरथ के हैं और क्वॉरेंटाइन में संदिग्ध हैं। जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। चिकित्सा प्रभारी रमेश प्रसाद ने बताया कि कुल 20 लोगों का सैंपल जमुई भेजा गया। हालांकि जिन लोगों का सैंपल भेजा गया है, उनमें अभी तक कोई कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा है। अब जांच के बाद ही सही हालात का पता चलेगा। सभी संदिग्धों का सैंपल जमुई से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया।