जमुई मीडिया से बातचीत करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजेंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया बेला के पास स्थित एसएसबी कैंप में कुल 30 जवानों का सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था उसमें एक जवान का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है,। आगे सिविल सर्जन ने बताया 2 तरह से हम लोग सैंपल लेते हैं इसके लिए दो पुल बनाया गया है। पुल नंबर (1) उच्च जोखिम जैसे ट्रेवल हिस्ट्री वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर वाले होम क्वॉरेंटाइन वाले, कांटेक्ट वाले लोग और जिनमें सिमटम पाया जाता है आदि। पुल नंबर2, सर्विलेंस के आधार पर इसमें मिलिट्री वाले पुलिस वाले सब्जी वाला बिजनेसमैन कर्मचारी पत्रकार आदि का सैंपल लिया जा सकता है
जमुई सिविल सर्जन ने बताया अभी तक आंकड़ा 40 पहुंच गया था जिसमें 19 की रिपोर्ट नेगेटिव अर्थात ठीक हो चुके हैं बाकी अभी 21 केस एक्टिव है इन सबों को गिद्धौर और इंद्रपै में स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में रखा गया है
नंदन निराला