समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. पीएम आज बिहार में तीसरी बार दौरे कर रहे हैं. बिहार के छपरा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी रैली समस्तीपुर करने पहुंचे. मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है. पीएम मोदी दोनों जगहों पर विपक्ष पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा कई बड़े नेता सांसद, विधायक और भावी प्रत्याशी मौजूद थे.
महिलाओं को अंधेरे के इंतजार से मुक्ति मिली है – मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं. आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नीतीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है.
पीएम मोदी ने कहा कि गांव-स्कूलों में बने शौचालय से महिलाओं को अंधेरे के इंतजार से मुक्ति मिली है. जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं. जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है.
भीड़ बता रही है 10 नवंबर को नतीजे क्या होंगे – पीएम
समस्तीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि 10 नवंबर को नतीजे क्या होने वाले हैं. यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं.
NDA को फिर विकास करने का मौका दें – नीतीश
समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मात्र दो मिनट के संबोधन में कहा कि बिहार के मतदाता एक बार फिर से एनडीए को राज्य का विकास करने का मौका दें. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को कई विशेष सहायता दी है और बिहार के विकास को रफ्तार दी है.