द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर में सीएसपी संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने संचालक से गोली मारकर 2.30 लाख रुपए की लूट की. मृतक जितेंग्र सिंडिकेट बैंक का CSP संचालक था. ताजपुर थाना क्षेत्र के कश्वेआहार गांव की घटना बतायी जा रही है.