द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश आज मदर्स डे मना रहा है. पूरा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है. मदर्स डे पर कोरोना योद्धाओं को सलाम किया जा रहा है. इस कोरोना महामारी में महिला पुलिसकर्मी दोहरी जिम्मेवारी निभा रही है. इन वीमेन कोरोना वॉरियर्स का जज्बा देख आप भी दिल से सैल्यूट करेंगे.
लॉकडाउन का आज 48वां दिन है. इस कोरोना जंग में महिला कॉन्स्टेबल लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है. महिला कॉन्स्टेबल का ड्यूटी ट्रैफिक तक ही था. बात कर लिया जाए तो सीट बेल्ट, हेलमेट और गाड़ी के कागजात तक ही सीमित था. लेकिन कोरोना जैसी महामारी में भी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल महिलाएं अपनी ड्यूटी निभा रही है.
जी हां महिला कॉन्स्टेबल ने अपने परिवार को याद करते हुए कहा कि सर जब तक शरीर पर वर्दी है. तब तक देश की रक्षा करनी है. उसके बाद परिवार और बच्चे हैं. हम लोग को अपने परिवार से बात करने का टाइम तक नहीं मिल पा रहा है. कड़े धूप में भी हमलोग ड्यूटी करते हैं. कई महिला कॉन्स्टेबल अपने परिवार को याद करते हुए रो पड़ी. उन्होंने कहा कि आज मदर्स डे है और अपनी मां को अभी तक विश नहीं किए हैं. हमारी मां भारत माता है. और हम अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा रहे हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट