मुंबई : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब विक्की कौशल संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. मगर, सोशल मीडिया पर अब भी उनके नाम के साथ सुपरस्टार सलमान खान पर लोग चुटकी लेते हैं. अब एक्ट्रेस संग दबंग खान के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है. ऐसे में कैटरीना की शादी के वक्त लोग यह जानने के लिए उतावले हो रहे थे कि सलमान का इस पर कैसा रिएक्शन रहा होगा. अब भाईजान ने खुद अपना रिएक्शन जगजाहिर कर दिया है.
दरअसल, बीते दिनों बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल और सलमान खान के बीच जमकर मजाक देखा गया. शहनाज ने सलमान को कैटरीना कैफ की शादी के बारे में भी चिढ़ाया. अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शहनाज सलमान से कहती दिख रही हैं कि मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से भारत की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि कैटरीना अब पंजाब की कैटरीना बन गई हैं, क्योंकि उनकी शादी पंजाब में ही हो चुकी है.
इतना सुनते ही सलमान कहते हैं, ‘करेक्ट है सब खुश हैं’. इस पर शहनाज उन्हें भी खुश रहने के लिए कह देती हैं, जिसपर सलमान सिर्फ मुस्कुरा देते हैं. इसके आगे भी दोनों के बीच काफी मजाक मस्ती चलती है, लेकिन लोगों का ध्यान सलमान के रिएक्शन पर ही जाकर अटक गया. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बताते चलें कि, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस के 13वें सीजन में शहनाज गिल नजर आ चुकी हैं.
उस समय मंच पर आते ही शहनाज ने खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताया था. उनका क्यूट और मस्खरा अंदाज दर्शकों को ही नहीं बल्कि सलमान खान को भी भा गया. वह उनकी फेवरेट बन चुकी हैं. यही वजह है कि वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस का भी कहना है कि सलमान से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा इस तरह का मजाक उनके साथ केवल शहनाज ही कर सकती हैं.