मुंबई : जहां एक तरफ कोरोना वायरस के कारण देश लॉकडाउन और तरह-तरह की मुसीबतों का सामना कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन मुसीबतों से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है. हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद करने के लिए आगे आ रहा है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है और आर्थिक योगदान दिया है. इन्हीं स्टार्स में बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान भी शामिल हैं. सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है. उन्होंने न सिर्फ उन्हें आर्थिक तौर पर मदद की, बल्कि उनके घर राशन भी पहुंचाने का काम किया है. वहीं सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान इस मुश्किल दौर में इन मजदूरों की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं.
फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाई संस्था ने पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को लेटर भेज फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेजेस वर्कर्स की मदद की गुहार की थी. FWICE के लेटर के बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने इन वर्कर्स के लिए 50-50 लाख रुपए देकर सहयोग किया था. इसके साथ ही कई और सेलेब्रिटीज भी मदद के लिए आगे आए लेकिन इन सबके बीच अकेले सलमान खान ने 25 हज़ार वर्कर्स की मदद खुद करने का फैसला लिया.
सलमान सिर्फ पैसे से नहीं बल्कि मजदूरों का हाल चाल जानने के लिए लगातार फेडरेशन के संपर्क में हैं. उन्होंने संस्था को फोन कर कहा है कि संस्था और मजदूर पैसे की बिल्कुल चिंता ना करें. सलमान खान ने तय कर लिया है कि वो इस मुश्किल दौर में अपनी ओर से जितनी भी हो सकती है मदद करने के लिए तैयार हैं.
जहां एक तरफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने मिलकर अब तक दो करोड़ 80 लाख रुपए जमा किए हैं. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने 25 हजार डेली वेज वर्कर्स की जिम्मेदारी ली है. अब तक सलमान खान ने चार करोड़ 80 लाख रुपए मजदूरों के बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए हैं. इतना ही नहीं सलमान खान ने इन वर्कर्स को दूसरे महीने की सैलरी भी देने का वादा किया है. इसके लिए अगले कुछ दिनों में सलमान फिर से 25 हजार वर्कर्स की मदद सात करोड़ 50 लाख देकर करेंगे.