मुंबई : बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेट विशाल कोटियन और शमिता शेट्टी के बीच दूरियां दिखाई दीं. भाई बहन के इस रिश्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने आग लगा दी है. पहले शमिता के राखी भाई राजीव अदातिया ने शमिता को उनसे दूर रहने के हिदायत की और फिर राकेश बापट और नेहा भसीन ने भी कहा कि वो इधर की बातें उधर करते हैं, जिसके बाद शमिता का भरोसा उनसे उठता हुआ दिख रहा है.
विशाल कोटियन बोले- ‘बहन होती तो समझतीं’
सलमान खान ने शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन के भाई बहन रिश्ते पर भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि अक्का और अन्ना का रिश्ता रीयल है या रील. इसपर शमिता कहती है कि नेहा और राकेश ने मुझे विशाल को लेकर एक जैसा फीडबैक दिया है कि वो इधर की बातें उधर करते हैं. इस पर विशाल कहते हैं कि और आप उनकी बातों में आ जाती हैं… इतना कच्चा है क्या हमारा रिश्ता..? जिसके बाद शमिता कहती हैं कि आप अपनी बहन के लिए ये नहीं कह सकते हैं कि मैं उसे घुमा सकता हूं. फिर सलमान समझाते हैं कि घुमाने का मतलब है कि मैं उन्हें कन्वेंस कर सकता हूं. तभी विशाल बोल पड़ते हैं कि अगर मेरी खुद की बहन होती तो वो इस बात को समझ पाती.
इससे पहले सलमान खान ने करण कुंद्रा को भी हकीकत का आईना दिखाया था. उन्होंने समझाया कि पहले दो हफ्ते में वो काफी मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो सिर्फ शमिता और तेजस्वी के पीछे ही भागते नजर आ रहे हैं. सलमान ने करण को अपना खेल और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कहा.