रांची : झारखंड की राजधानी रांची में जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज (15 नवंबर ) से शुरू हो गई. वहीं, टिकट की बिक्री शुरू होते ही भारी संख्या में खेल प्रेमी काउंटर पर पहुंचकर टिकट खरीदने के लिए सुबह तीन बजे से ही लाइन में लग गए थे. इस दौरान लोगों ने 12 घंटे लाइन में लग कर टिकट की खरीदारी की. जहां 17 नंवबर तक टिकट की बिक्री होगी.
दरअसल, रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीते दो साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसको लेकर जेएससीए की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, इस मैच के टिकटों की बिक्री के लिए 15, 16 और 17 नवंबर की तारीख तय की गई है. ऐसे में स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने इसको लेकर जेएससीए प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने को लेकर हिदायत दी है.
कोरोना को लेकर लापरवाह दिखे खेल प्रेमी
बता दें कि इस दौरान बीसीसीआई के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी. ऐसे में टिकट की खरीदारी के दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही थी और न ही लोग अन्य नियमों का पालन कर रहे थे. हालात ये थी कि सब एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे. वहीं, एक शख्स को ज्यादा से ज्यादा तीन टिकट ही दिए जा रहे हैं. वहीं, आज से जेएससीए प्रबंधन की ओर से काउंटरों पर टिकटों की बिक्री दो शिफ्टों में होगी. पहला शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है.
महिला और दिव्यांगों के लिए लगेगी अलग से लाइन
गौरतलब है कि स्टेडियम के बाहर पांच हिस्सों में बांस से बैरिकेडिंग की गई है. इसमें एक लाइन केवल महिलाओं और दिव्यांगों के लिए आरक्षित है. बाकी के अन्य हिस्सों में लोगों को टिकट मिल रही है. फिलहाल ये लाइन भी टिकट देने के लिए कम पड़ जा रही है. इसके साथ ही टिकट बिक्री के लिए अलग-अलग कीमत की रेंज के नौ केटेगरी बनाए गए हैं. जहां सामान्य केटेगरी में टिकट की शुरुआती कीमत 900 रुपए रखी गई है. इसके अलावा 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 5000 और 5500 रुपए और वीवीआईपी के लिए बॉक्स की रेंज 9000 रुपए तय की गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट