सीवान : चंद मुनाफाखोर समाज की सेहत को दीमक की तरह खा रहे हैं. महज कुछ मुनाफे के लिए व्यापारी आपकी सेहत को खतरे में डालकर खुद मालामाल हो रहे हैं. मिलावट और नकली उत्पादों की बिक्री को रोकने में सरकार का तमाम तंत्र नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में आपको सेहतमंद रखने का जिम्मा उठाया है BRAND PROTECTION SERVICES PVT LTD ने. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद मुस्तफा हुसैन की टीम नकली और मिलावटी सामानों की बिक्री रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
इसी कड़ी में आज BRAND PROTECTION SERVICES PVT LTD की टीम ने सीवान में दबिश दी. इलाके में खाद्य पदार्थों के नकली बिक्री और मिलावट पर टीम ने पहले से पैनी नजर बनाए रखा था. मौका देखते ही सैयद मुस्तफा हुसैन की निगरानी में पुलिस की मदद से टीम ने सीवान के कई दुकानों में छापेमारी की. जांच के दौरान टीम ने मौके से खाने-पीने की नकली सामानों को जब्त भी किया. छापेमारी के दौरान दुकानों और गोदामों में रखे भारी मात्रा में नकली और मिलावटी खाद्य सामानों की बिक्री से साफ हो गया कि मुनाफे का यह गौरखधंधा बड़े स्तर पर मिली भगत से लंबे समय से चल रहा था.

सीवान के नौतन इलाके में छापेमारी के दौरान न सिर्फ नकली खाने-पीने के सामान बरामद हुए बल्कि मौके से आरोपियों को भी धर दबोचा गया. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद अब मुनाफाखोरी के इस पूरे सिंडिकेट को खंगालने की तैयारी की जा रही है. BRAND PROTECTION SERVICES PVT LTD और सैयद मुस्तफा हुसैन आज बिहार में मुनाफाखोरों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुके हैं.

मुस्तफा ने बताया कि मुलावट और मुनाफाखोरी के चक्कर में नकली सामानों की बिक्री के खिलाफ उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहने वाली है. इससे पहले भी इनकी टीम ने बिहार में नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया था जिसके बाद ड्रग माफियाओं में हड़कंप से मच गया था, एक बार फिर मुस्तफा की टीम सड़कों पर है ताकि आपकी सेहत और जेब दोनों सुरक्षित रह सके.