द एचडी न्यूज डेस्क : इस आधुनिक समाज मे जहां लोग बेईमानी और धोखाधड़ी जैसे असामाजिक मानवता कार्य करके अपने अभिलाषा को रुपयों से पूरी करते हैं. गौरतलब है कि ईश्वर अपने होने की अनुभूति सभी वर्गों में समान रखता है. विगत कई वर्षों से निशुल्क सेवा देकर मरीजों को स्थानांतरण करने हेतु नि:शुल्क सेवा अपने एंबुलेंस गरीबों की सेवा में कार्यरत रखा तथा निरंतरा चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की मदद करते आ रहे हैं.

विगत कई वर्षों से लोगों के हृदय में एक समाज सेवा के रूप में विक्रम प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के साकेत सिंह के छवि बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने अख्तियारपुर पैक्स के उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा करवाते हुए किसानों की सेवा करने का अटल प्रणय निर्णय लिए साकेत कुमार सिंह गरीब परिवार के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का प्रबंध किए हैं.

विक्रम प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी साकेत सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जगवंदन सेवा संस्थान द्वारा गरीब परिवार को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा किया गया है. बुजुर्गों को मुफ्त ऑनलाइन सुविधा दिया गया है. साकेत सिंह गरीब परिवारों के लिए हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं जिन गरीबों के पास पैसा नहीं रहता है. एंबुलेंस पर जाने के लिए उनके द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस हमेशा तैयार रहता है. विगत कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में आपातकालीन नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा देते आ रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट