PATNA CITY : आज विज्ञान इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि लोगों की बीमारी को बिना दवा खाए ही ठीक किया जा सकता है। दरअसल, ऐसा ही दावा पंजाब के फाजिल्का से आए संत जगदीश मुनि आचार्य ने किया है। उनका दावा है कि बीते 30 वर्ष में 23 लाख रोगियों को बिना दवा के सफलतापूर्वक इलाज़ कर स्वस्थ किया है। इन्होंने अब तक न्यूरो 108 हीलिंग पद्धति प्राकृतिक चिकित्सा के तहत 15 दिनों के भीतर 480 शिविर का आयोजन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि दुनियाभर में गेहूं की एलर्जी से पीड़ित 25 हजार से अधिक रोगियों का इलाज सफलता पूर्वक किया है। दरअसल, कुम्हरार स्थित जगदीश निवास में प्रेस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी चिकित्सा पद्धति न्यूरो 108 हीलिंग सिस्टम है। उन्होंने बताया कि शरीर के किसी भी भाग में बीमारी होती है या फिर तंत्र जाम हो तो उसे प्रेसर, रबिंग, मसाज व वाइब्रेशन के तहत ठीक करते हैं।
इस पद्धति से कमर, कंधे व पेट का दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल, आंख, नाक, कान, गला, नाभि, पेशाब सम्बंधित रोगों का इलाज सफलता पूर्वक किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में इस पद्धति से इलाज़ करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा लय खोलने की मांग की। ताकि गरीब लोगों का इलाज हो सके। साथ ही यहां के लोगों को रोजगार व सरकार को राजस्व भी मिलेगा। वहीं, ऐसी भी बात हो रही है कि बाबा रामदेव को पंजाब के संत जगदीश मुनि आचार्य कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट