मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह रिंकू नाम की लड़की के किरदार में हैं. फिल्म के ट्रेलर में सारा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी को लेकर कई राज खोले हैं.
इंटरव्यू में सारा ने खुलासा किया है कि वह अपने पेरेंट्स (सैफ अली खान-अमृता सिंह) में से किससे सलाह लेना पसंद करती हैं. सारा ने कहा, मैं हमेशा और हर चीज के लिए अपनी मां से सलाह लेना पसंद करती हूं. मेरी औकात ही नहीं है, मम्मी से दूर भागने की, कहीं भी भाग जाओ. घर तो वहीं जाना है. मैं अपनी मां की सलाह लिए बगैर किसी इंटरव्यू तक में नहीं जा पाती क्योंकि मैं उनकी सलाह के बगैर अपने आउटफिट पर चूड़ियां तक मैच नहीं कर पाती हूं. सारा ने आगे इस इंटरव्यू में कहा कि वो ऐसे शख्स से शादी करेंगी जो कि उनकी मां के साथ रहने में कंफर्टेबल हो.
बता दें कि अमृता सिंह ने सैफ अली खान से तलाक के बाद बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश की है. अमृता और सैफ ने 2003 में आपसी सहमति से अपनी शादी तोड़ दी थी और तलाक ले लिया था. दोनों का रिश्ता 13 साल टिका था. शादी के कुछ सालों बाद ही इनके रिश्ते में कड़वाहट की खबरें आने लगी थीं. अमृता से तलाक के तकरीबन 10 साल बाद सैफ ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से दूसरी शादी कर अपना घर दोबारा बसा लिया था. वहीं, अमृता ने दोनों बच्चों की परवरिश की खातिर दूसरी शादी नहीं की और सिंगल मदर ही रहना पसंद किया.