द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अभी थोड़ी देर पहले पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की. सहनी ने कहा कि जीतन राम माझी हमारे अभिभावक हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उस चुनाव में मांझी और सहनी अगर साथ हो लें तो बहुत अच्छा रहेगा. हमलोग साथ चुनाव लड़ेंगे.
जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह खेद व्यक्त कर चुके हैं. लेकिन इस तरह के बयानबाजी से पूर्व सीएम को बचना चाहिए, जिससे दूसरे को तकलीफ हो. उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग तरीके के हैं और अलग-अलग तरीके से भगवान को मानते हैं. लेकिन मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट