द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. इसके पहले सीटों को लेकर दावेदारी जारी है. एनडीए के हर हर दल-दल अपनी अपनी ओर से सीटों की मांग करने में लगे हैं. एक ओर बीजेपी ने पहले ही 13 सीटों पर अपनी दावेदारी कर दी है तो साथ ही मुकेश सहनी की पार्टी को ठेंगा दिखा दिया है.
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने साफ़ कह दिया कि वह मुकेश सहनी को एक भी सीट नहीं देने वाले. इसके बाद विधान परिषद चुनाव को लेकर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
मुकेश सहनी ने कहा कि गठबंधन से सीट नहीं मिलने पर विधान परिषद के 24 सीट पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे. हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगे. सहनी ने कहा कि विधान परिषद की चुनाव में मिल बांटकर चुनाव लड़ने की जरूरत है. अगर गठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो हम सभी 24 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
सहनी ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
वहीं वीआईपी पार्टी की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मंत्री मुकेश सहनी ने अपने आवास पर 15 फिट की प्रतिमा का आनावरण किया. वहीं सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जयंती पर कर्पूरी फार्मूला को बढ़ाया जाए. आरक्षण 10 फीसदी और बढ़ाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की. अतिपिछड़ा का कोटा बढाकर विधानसभा में भी अतिपिछड़ा सीट बढ़ायी जाए. हमारी लगातार मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज के जनसंख्या को देखते हुए उनके लिए काम किया जाए. कर्पूरी के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट