द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिहार की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा. मुकेश सहनी ने बिहार में एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. दरअसल, मुकेश सहनी यूपी में 18 जगह फूलन देवी की विशाल प्रतिमा लगाना चाहते थे,लेकिन यूपी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. बनारस में मुकेश सहनी को सभा करने की भी इजाजत नहीं मिली. इससे नाराज मुकेश सहनी ने यहां बिहार में NDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. NDA विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. सहनी ने कहा कि मेरी पार्टी का एनडीए में कोई महत्व नहीं है. इसपर भविष्य में विचार करना होगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. सीएम योगी वंचित समाज को आगे बढ़ते नही देखना चाहते नहीं. सहनी ने कहा आज मैंने एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है. क्योंकि यहां विधायकों मंत्रियों की बात सुनी नहीं जाती है. हम एनडीए का हिस्सा हैं हमें अपनी बात रखने का हक है.
मुकेश सहनी ने कहा कि ‘सन ऑफ मल्लाह’ की धमक उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रही है. प्रदेश को सन ऑफ मल्लाह से डर लगता है. वहां 5000 पुलिसकर्मी लगाए गए. मेरा डर दिखा यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. 5000 पुलिस लगाया. नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि सबका साथ सबका विकास हो योगी को समझने की जरूरत है. यहां पर सबका विकास सबका साथ नहीं दिखाई देता योगी ने इसकी आजादी नहीं दी योगी ही बताएंगे. आखिर उन्होंने क्यों उन्हें हमें आजादी नहीं दी. एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास और हम एक मूर्ति लगाने गए तो रोका गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट