सहरसा: बिहरा थाना के नवनिर्मित थाना भवन का डीआईजी शिवदीप लांडे एवं एसपी लिपि सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । एसपी लिपि सिंह ने नारियल फोड़कर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही पर्यावरण को बढावा देने के लिए थाना परिसर में डीआईजी शिवदीप लांडे और एसपी लिपि सिंह ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संदेश दिया।
इस मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारतीय, सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, इंस्पेक्टर राजमणि, सिमरी बख्तियारपुर इंस्पेक्टर आरके सिंह, बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, बनमा इटहरी ओपी प्रभारी प्रमोद झा, ट्रेफिक प्रभारी नागेन्द्र राम, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नवनिर्मित भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट