पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विपक्षी दलों ने खूब नारेबाजी की. हालात ऐसे रहे कि राज्यपाल को शोर-शराबे के बीच ही अपना अभिभाषण पूरा करना पड़ा.
वह इस मामले में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा आज संविधान दिवस है और कुछ लोग संविधान की दुहाई देते हैं उन लोगों को संविधान का पालन करना चाहिए. जब राज्यपाल बोल रहे थे उस वक्त उनकी बात को सुनना चाहिए था उसके बाद अपनी बात को रखना चाहिए था. अभी तो पांच साल तक यह चलना है कभी भी अपनी बात को रख सकते हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट